What to Do If Horoscope is Bad - Hindi Kundli - जन्म कुंडली
हम लोगों से सुनते हैं कि जीवन में जो कुछ भी खराब हो रहा है वह सब ग्रहों के दोष का प्रभाव है। बुरे ग्रहों के प्रभाव के कारण ही हमें जीवन में दुःख भोगने पड़ते हैं। पर सवाल यह उठता है , फिर भगवान् ने हमें जन्म ही क्यों दिया ? या हमें ऐसा परिवार क्यों दिया जहां हमें पल- पल मुश्किलों और दुर्भाग्य का सामना करना पड़े ? क्यों हम एक दुर्भाग्यपूर्ण परिवार और सामने वाला एक सभी सुख - सुविधा से परिपूर्ण परिवार में जन्मा है ? लोग अधिकतर अपने जीवन की समस्याओं के लिए एक खराब जन्म कुंडली / Bad horoscope या फिर कुंडली में बैठे बुरे ग्रहों की बात करते हैं। कुछ और लोग भी हैं , जिन्हें शुभ व उच्च के ग्रहों की बड़ा-चढ़ा कर बात करते देखे जा सकते हैं। हमनें बात की , भारत के मशहूर व उत्तम श्रेणी के ज्योतिषी डॉ . विनय बजरंगी जी से। उन्होनें कई रहस्यों से पर्दा उठाया , जैसे कि जब लोग अच्छे या बुरे ग्रहों या अच्छी-बुरी कुंडली की बात करते हैं तो उसका असल में मतलब क्या होता है ? क्या करें जब आपकी जन्म कुंडली एक बुरी श्रेणी में आती हो ? और आपकी कुंडली के बुरे ग्रहों से कैसे निबटा जाये ? जन - साधारण के लिए